प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में आयोजित दिव्य और भव्य महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के साथ ही अखाड़ों के तीनों अमृत स्नान संपन्न हो गए हैं। अब अखाड़ों ने महाकुंभ से लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। अमृत स्नान समाप्त होने के बाद अखाड़ों के महाकुंभ से लौटान की परंपरा है। महाकुंभ से लौटने के लिए विधिवत मुहूर्त निकाला जाता है और आज पारंपरिक तरीके से इसका शुभ मुहूर्त निकाला गया। सन्यासी अखाड़ों के लौटने का मुहूर्त 7 फरवरी का निकला है। 7 फरवरी को सन्यासी अखाड़ों के साधु-संत कढ़ी-पकौड़ा और चावल बूरा खाकर महाकुंभ से प्रस्थान करेंगे। निरंजनी अखाड़ा के सेक्रेट्री महंत रामरतन गिरि के मुताबिक प्रयागराज से सभी सन्यासी अखाड़े वाराणसी में अपना डेरा जमाएंगे और वहां महाशिवरात्रि एवं होली मनाकर हरिद्वार चले जाएंगे।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #SanyasiAkhada